हरिद्वार: आर्य समाज की प्रमुख संस्था गुरुकुल महाविद्यालय में वर्चस्व को लेकर बीजेपी के दो दिग्गज फिर आमने-सामने आ गए हैं. बीजेपी के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने अपनी ही पार्टी के ताकतवर मंत्री मदन कौशिक पर संस्था की जमीन कब्जाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, मंत्री मदन कौशिक के समर्थकों ने स्वामी समर्थकों के खिलाफ महाविद्यालय में ताला तोड़कर जबरन कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. महाविद्यालय परिसर में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है.
प्राचीन वैदिक शिक्षा का केंद्र गुरुकुल महाविद्यालय इन दिनों जंग का मैदान बना हुआ है. महाविद्यालय पर वर्चस्व को लेकर बीजेपी के ही दो दिग्गजों में जंग छिड़ी हुई है. भाजपा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और राज्य की भाजपा सरकार में ताकतवर मंत्री मदन कौशिक के बीच महाविद्यालय पर कब्जे को लेकर तनातनी शुरू हो गई है.
विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का आरोप है कि मंत्री मदन कौशिक की नजर विद्यालय की संपत्ति पर है. मंत्री अपने समर्थकों के जरिए महाविद्यालय पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही मंत्री समर्थकों ने महाविद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता कार्यालय का ताला तोड़कर उस पर कब्जा करने की कोशिश की थी. इसके बाद ही विधायक समर्थकों ने गुरुकुल में जमकर हंगामा किया और वहां धरने पर बैठ गए.