उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीडब्ल्यूडी के AE और ठेकेदार आमने-सामने, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

नगर के गोवर्धनपुर मार्ग पर स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर बिल भुगतान को लेकर ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के AE के बीच कहासुनी हो गई. मामला धक्का-मुक्की और गाली-गलौज तक पहुंच गया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 2, 2019, 3:20 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 4:28 PM IST

लक्सर:बिल भुगतान को लेकर लोक निर्माण विभाग के AE व ठेकेदार के बीच विवाद हो गया. ठेकेदार ने AE पर सुविधा शुल्क मांगने, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है. वहीं, AE ने भी ठेकेदार पर बदसलूकी करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों की क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

AE और ठेकेदार आमने-सामने

बता दें, नगर के गोवर्धनपुर मार्ग पर स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर बिल भुगतान को लेकर ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के AE के बीच कहासुनी हो गई. मामला धक्का-मुक्की और गाली-गलौज तक पहुंच गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों व अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया. मामले में ठेकेदार द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके कुछ पुराने बिलों का भुगतान लोक निर्माण विभाग ने अभी तक नहीं किया है.

ठेकेदार ने बताया बिल भुगतान को लेकर कार्यालय में AE से मिलने गया थे. उन्होंने बताया कि उन बिलों पर हस्ताक्षर करने के लिए उससे 50 हजार रुपये मांगे और पैसे लेने के बाद ही बिल भुगतान करने की बात कही. जिसके बाद पैसे देने पर मना करने पर उसके साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की गई.

पढ़ें- किसान नेता ने धान समर्थन मूल्य को बताया छलावा, कहा- सरकार कर रही किसानों का शोषण

इस मामले में लोक निर्माण विभाग के AE ने सुविधा शुल्क मांगने के आरोप को गलत बताते हुए कहा ठेकेदार द्वारा उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था. इसी के चलते ठेकेदार ने कार्यालय में घुसकर उनके साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की और उनको जान से मारने की धमकी दी. मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं, इस मामले में वीरेंद्र सिंह नेगी कोतवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के AE और ठेकेदार की ओर से तहरीर दी गई है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 2, 2019, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details