उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - हरिद्वार न्यूज

इस बैठक में मुख्य रूप से अनुच्छेद-370, राम मंदिर निर्माण, महिलाओं की सुरक्षा, भारतीय संस्कृति और समाज में कानून व संविधान के अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Dec 28, 2019, 6:47 PM IST

हरिद्वार:प्रेमनगर आश्रम में चल रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की बैठक शनिवार को समाप्त हो गई है. उत्तराखंड अधिवक्ता परिषद द्वारा ये बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें देशभर के करीब 500 से ज्यादा अधिवक्ता शामिल हुए.

इस बैठक में मुख्य रूप से अनुच्छेद-370, राम मंदिर निर्माण, महिलाओं की सुरक्षा, भारतीय संस्कृति और समाज में कानून व संविधान के अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें देशभर से आये सभी प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किये.

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की बैठक.

पढ़ें- रुड़कीः मनचलों की बढ़ती हरकतों से छात्राएं परेशान, सरेराह कसते हैं फब्तियां

अधिवक्ताओं ने कहा कि संविधान को सही दिशा व सही रुप देने के लिए इस बैठक से सकारात्मक परिणाम निकलेंगे. अधिवक्ता परिषद के कार्यकर्ता निरन्तर ये चिंतन मनन ही नहीं उद्यम भी करते है कि कैसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे.

अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय सचिव सत्यप्रकाश ने कहा कि तीन दिन की इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई. जिसमें मुख्य चर्चा पोक्सो एक्ट पर की गई. ताकि उसके ट्रायल में तेजी लाई जा सके. पोक्सो एक्ट को और थोड़ा कड़ा बनाते हुए अपराधी को जबतक बेल न दी जाए जबतक ट्रायल पर यह मुकदमा न आ जाए. साथ ही वकीलों की समस्याओं को लेकर सरकार को ध्यान देना चाहिए इसपर भी सम्मेलन में चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details