उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर और हरिद्वार कुंभ को लेकर जुटे साधु-संत, बीजेपी सरकार को कठघरे में किया खड़ा - हरिद्वार न्यूज

भारत साधु समाज ने 2021 हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ और राम मंदिर को लेकर एक बैठक आयोजित की. सभी संतों ने एक स्वर में राम मंदिर जल्द से जल्द बनाने की मांग की.

भारत साधु समाज

By

Published : May 14, 2019, 10:51 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार स्थित जयराम आश्रम में मंगलवार को भारत साधु समाज की एक अहम बैठक हुई. बैठक में देश से कई साधु संतों ने हिस्सा लिया. बैठक में आगामी 2021 हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ और राम मंदिर को लेकर चर्चा की गई.

भारत साधु समाज की बैठक में राम मंदिर और हरिद्वार कुंभ पर चर्चा हुई.

बैठक में देश में जितने भी साधु संत हैं उनको एक मंच पर लाकर हिंदू संस्कृति और राष्ट्रीय भावना के लिए कटिबद्ध करने का आह्वान किया गया. इस बैठक में कई निर्णय लिए गए इन निर्णयों को 16 से 17 नवंबर को अहमदाबाद में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद की अध्यक्षता में होने वाली भारत साधु समाज की बड़ी बैठक में पास किया जाएगा.

भारत साधु समाज बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष स्वामी मुक्तानंद बापू को बनाया गया और साथ ही सभी साधु-संतों को भारतीय संस्कृति के लिए एकजुट करने का आह्वान भी किया गया. स्वामी मुक्तानंद बापू का कहना है कि पूरे भारतवर्ष में गांव-गांव में साधु संत हैं.

उनको हिंदू संस्कृति और राष्ट्रीय भावना के लिए एकजुट करने का कार्य हमारे द्वारा किया जाएगा. उनका कहना है कि 2021 में हरिद्वार में लगने वाला महाकुंभ अच्छी तरह से संपन्न हो इसके लिए भी सरकार से वार्ता की जाएगी. वहीं देश के सबसे बड़े मुद्दे राम मंदिर पर मुक्तानंद बापू ने कहा कि सभी देशवासियों और साधु संतों की इच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो.

यह भी पढ़ेंःकेदारनाथ: श्रद्धालुओं के लिए देवदूत बने SDRF जवान, हर कदम पर मदद को बढ़ा रहे हाथ

भारत साधु समाज के महामंत्री चिदानंद मुनि का कहना है कि 16 से 17 नवंबर को अहमदाबाद में एक विशाल संत सम्मेलन होगा उसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और प्रस्ताव पास किए जाएंगे. हम चाहते हैं कि हरिद्वार में होने वाला 2021 के महाकुंभ में विशाल रूप से एक ऐसा सम्मेलन हो, जिससे पूरे विश्व को पता लग सके कि सभी संत समाज एक हैं.

राम मंदिर पर बोलते हुए चिदानंद मुनि ने कहा कि राम मंदिर कुछ लोगों का नहीं यह राष्ट्र का मुद्दा है, इसमें हमारे संविधान की प्राथमिकता हो हमारे समाज की भी प्राथमिकता हो. भारत साधु समाज के उपाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि कुंभ की व्यवस्था के लिए अखाड़ा परिषद है.

पूरा भारत साधु समाज अखाड़ा परिषद को समर्थन करेगा और उत्तराखंड सरकार से आग्रह करेगा कि कुंभ मेले की व्यवस्था अच्छी तरीके से हो, जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो. वहीं राम मंदिर पर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया.

उनका कहना है कि भगवान राम को एक पार्टी ने राजनीति हथकंडा बनाया हुआ है. बड़े दुख की बात है कि राम मंदिर के लिए इतने सालों से लड़ रहे हैं मगर अयोध्या शहर का इतना बुरा हाल है कि जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई है, पानी की व्यवस्था नहीं है. राम मंदिर बनने से पहले अयोध्या को सुंदर बनाना पहले जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details