हरिद्वार: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक चुनाव में जुटी है. इसी बीच सोमवार को हरिद्वार में मंडल अध्यक्ष को लेकर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक में जबरदस्त हंगामा हुआ. हंगामा शिवालिक नगर में बनाए गए मंडल अध्यक्ष की नियुक्त पर हुआ.
दरअसल, अम्बरीश शर्मा रानीपुर विधायक आदेश चौहान के खास माने जाते हैं. इनको मंडल अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध बीजेपी शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा किया गया था. इसको लेकर बीजेपी हाईकमान ने पर्यवेक्षकों को भेजा था. मगर पर्यवेक्षकों के आने की सूचना विधायक गुट के लोगों को न मिलने पर विधायक गुट के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. विधायक गुट के लोगों और पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के बीच जमकर बहस हुई. हंगामे के लेकर महिला सभासद सुमन देवी ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर बीजेपी नेता और विधायक प्रतिनिधि चमन चौहान और अन्य लोगों पर हाथापाई और धमकी देने का आरोप लगाया है.