हरिद्वार: लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण का घटा हुआ स्तर पूरे देश में लगातार चर्चा में है. देश के प्रमुख तीर्थ हरिद्वार में गंगा का पानी शुद्ध और पीने योग्य बन गया है. लेकिन हरिद्वार के हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट पर गिर रहा सीवर का पानी गंगा की शुद्धता पर ग्रहण लगा रहा है.
गंगा की शुद्धता पर 'ग्रहण' दरअसल, हरिद्वार हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट पर लगातार सीवर का पानी गंगा में गिर रहा है, जिसकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कुंभ के लिए हो रहे अंडरग्राउंड कामों की वजह से सीवर का पाइप टूट गया है और सीवर का गंदा पानी सीधा गंगा में गिर रहा है. कई बार जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की गई है लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ.
कांगड़ा घाट पर गंगा में गिर रहा सीवर का पानी. ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में गंगा की धारा हुई शुद्ध और अविरल, पानी में साफ दिखने लगी मछलियां
हाल ही में राज्य प्रदूषण नियंत्रण एंड पर्यावरण बोर्ड ने लॉकडाउन के चलते हरिद्वार से हरकी पैड़ी तक गंगा में हानिकारक जीवाणुओं और गंदगी में कमी आने की बात बताई थी, जिसकी वजह से गंगा का पानी अधिक साफ और नीला दिखाई देने लगा है.
अंडरग्राउंड कामों के कारण गंगा में गिर रहा सीवर का पानी. सरकार चाहे लाख दावे कर ले गंगा स्वच्छता को लेकर परंतु गंगा को स्वच्छ करने में सरकार अभी भी असफल दिखाई दे रही है. लॉकडाउन के तुरंत बाद से ही गंगा ने अपने आपको खुद-ब-खुद स्वच्छ व निर्मल कर लिया था लेकिन मनुष्य खुद ही मां गंगा को स्वच्छ नहीं रहने दे रहा है.