लक्सर: कन्याकुमारी से आगरा तक तीन हजार किलोमीटर की गमबाल इंडिया कार रैली 2020 में हरिद्वार जिले के दिव्यांग दिग्विजय सिंह (32) ने दूसरा स्थान हासिल कर जिले के नाम रोशन किया है. दिग्विजय सिंह ने पोलियो से ग्रस्त हैं, जिस वजह ने वे बचपन में ही दिव्यांग हो गए थे, लेकिन उन्होंने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया.
दिग्विजय सिंह मूल रूप से लक्सर के दाबकी कला गांव कर रहने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में गमबाल इंडिया कार रैली 2020 में हिस्सा लिया था. जिसके तहत उन्होंने कन्याकुमारी से आगरा तक तीन हजार किलोमीटर का सफर 60 घंटे में पूरा किया. इस प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने 12 कारों के साथ भाग लिया था. जिसमें से दो कारें बीच रास्ते में ही खराब हो जाने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी. केवल 10 कारें ही 8 चेक प्वाइंट पार करके 27 दिसंबर को आगरा के होटल कोर्ट यार्ड बाइमैरियट पहुंची. जिसमें 3000 किलोमीटर की दूरी निर्धारित 60 घंटे के अंदर श्रेणी विशेष में दिग्विजय सिंह व उनकी सहायक ड्राइवर पल्लवी यादव ने 58 घंटे में पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया.