उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dhirendra Shastri in Uttarakhand: धीरेंद्र शास्त्री को मिला संतों का साथ, निरंजन स्वामी ने दिया आशीर्वाद

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हरिद्वार के संतों का साथ मिल रहा है. अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान धीरेंद्र स्वामी हरिद्वार के भारत माता पुरम में स्थित पुरुषार्थ आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने आश्रम के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज से भेंट वार्ता की. इस दौरान उनके साथ आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे.

Dhirendra Shastri
धीरेंद्र शास्त्री

By

Published : Jan 28, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 1:36 PM IST

महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज से मिले पंडित धीरेंद्र शास्त्री.

हरिद्वार:बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री, आचार्य बालकृष्ण के साथ अचानक भारत माता पुरम में स्थित पुरुषार्थ आश्रम गए. यहां उन्होंने आश्रम के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज से भेंट कर सनातन धर्म के मुद्दों पर चर्चा की. निरंजन स्वामी महाराज ने आचार्य बालकृष्ण और पंडित धीरेंद्र शास्त्री का फूल माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.

बागेश्वर धाम को मिला पुरुषार्थ आश्रम का साथ: निरंजन स्वामी महाराज ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज सनातन धर्म की रीढ़ हैं. वो भारत सहित विदेशों में भी धर्म एवं संस्कृति की पताका को फहरा रहे हैं. जिससे सनातन विरोधी ताकतें उनके विरुद्ध खड़ी हो रही हैं. लेकिन समस्त संत समाज उनके साथ है और कदम से कदम मिलाकर दिन-रात उनके साथ खड़ा है. हम सभी पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज की दीर्घायु की कामना करते हैं.

संतों से मिलकर खुश हुए बागेश्वर धाम सरकार: पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि आज समाज को पंडित धीरेंद्र शास्त्री जैसे विद्वान महापुरुषों की आवश्यकता है, जो धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं. हम सभी पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. इस दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने कहा कि वह बहुत सौभाग्यशाली हैं, जो उन्हें हरिद्वार की पावन भूमि पर संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें-Dhirendra Krishna Shastri: तस्वीरों में देखिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का उत्तराखंड दौरा

धीरेंद्र शास्त्री ने निरंजन स्वामी को बताया बड़ा भाई: महामनीषी निरंजन स्वामी उनके बड़े भाई समान हैं. काफी समय से वह उनसे मिलने के लिए आतुर थे. परंतु समय की व्यस्तता के कारण वह उनसे मिल नहीं पा रहे थे. आज उनके आश्रम पहुंचकर उन्हें आनंद की अनुभूति हुई है. इसके बाद वह कनखल स्थित दिव्य योग मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने आचार्य बालकृष्ण महाराज से कई मुद्दों पर गहन चर्चा की.

Last Updated : Jan 28, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details