उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्मेन्द्र विश्नोई बने शिवालिक नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष - Haridwar Merchant News

धर्मेद्र विश्नोई हरिद्वार के शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुने गए हैं. अध्यक्ष का पद सुनील शर्मा डिम्पी के निधन से रिक्त हुआ था.

Dharmendra Vishnoi
धर्मेंद्र विश्नोई बने व्यापार मंडल के अध्यक्ष

By

Published : Mar 2, 2021, 12:51 PM IST

हरिद्वार:व्यापारी सुनील शर्मा डिम्पी के निधन से रिक्त हुए शिवालिक नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नोई को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. शिवालिक नगर स्थित एक होटल में आयोजित व्यापार मण्डल की बैठक में राहुल शर्मा को युवा व्यापार मण्डल का जिला उपाध्यक्ष, जुनेद खान को जिला मंत्री मनोनीत किया गया है.

धर्मेंद्र विश्नोई बने अध्यक्ष

बैठक को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष व शिवालिक नगर व्यापार मण्डल के संरक्षक राजीव शर्मा ने कहा कि धर्मेन्द्र विश्नोई लगातार व्यापारियों के हितों में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं. व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण में अपना सहयोग प्रदान करते हैं. धर्मेन्द्र विश्नोई के अध्यक्ष बनने से व्यापारियों में ऊर्जा का संचार होगा.

सुनील शर्मा के निधन से खाई हुआ था पद.
प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि धर्मेन्द्र विश्नोई के अध्यक्ष बनने से शिवालिक नगर व्यापार मण्डल को गति मिलेगी. युवा धर्मेन्द्र विश्नोई कर्मठ व ईमानदार व्यापारी हैं. संगठन को चलाने के लिए अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी धर्मेन्द्र विश्नोई लगातार जरूरतमंदों की सेवा में सहयोग करते रहे हैं. आशा है कि व्यापार मण्डल को नई ऊंचाइयां प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुनील कुमार डिम्पी के निधन का दुख सभी व्यापारियों को है. उनके निधन से हुई क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती है.
होटल में हुई व्यापार मंडल की बैठक.

धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि शिवालिक नगर व्यापार मण्डल को आदर्श व्यापारी संगठन के रूप में विकसित किया जाएगा. सभी के सहयोग से व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल की एकता को बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि धर्मेन्द्र विश्नोई के अध्यक्ष बनने से अवश्य ही शिवालिक नगर व्यापार मण्डल व्यापारियों के संघर्ष की लड़ाई लड़ेगा. बैठक के दौरान सभी व्यापारियों ने दिवंगत सुनील शर्मा डिम्पी को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details