उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ के लिए तैयार है धर्मनगरी, सुंदरता और भव्यता मोह रही मन - कुंभ की सजावट मोह रही मन

धर्मनगरी हरिद्वार महाकुंभ के लिए तैयार है. अभी से ही धर्मनगरी रोशनी से जगमगाती हुई नजर आ रही है. दिन में पेंटिंग के माध्यम से धर्मनगरी को सजाया गया है. रात को की गई लाइटिंग से धर्मनगरी का एक अलग ही रूप दिखाई दे रहा है.

haridwar kumbh
dharmanagri-prepared-for-mahakumbh

By

Published : Mar 24, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 7:29 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ से पहले धर्मनगरी रोशनी से जगमगाती हुई नजर आ रही है. दिन में जहां पेंटिंग के माध्यम से धर्मनगरी को सजाया गया है वहीं, रात को की गई लाइटिंग से धर्मनगरी का एक अलग ही रूप दिखाई दे रहा है. हरिद्वार में जितने भी परमानेंटली पुल हैं विशेष तरह की लाइटों के माध्यम से उनको सजाया गया है. साथ ही सभी अखाड़ों को भी लाइट से सजाया गया है. इतना ही नहीं विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी को भी विशेष तरह की लाइट एसआरपी इत्यादि से सजाया गया है, जो कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण रहेगा. साथ ही इन दिनों हरिद्वार वासियों के लिए भी यह आकर्षण बनी हुई हैं.

महाकुंभ के लिए तैयार है धर्मनगरी.

वहीं, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि रात में भी धर्मनगरी उतनी ही सुंदर दिखनी चाहिए, जितनी कि दिन में दिखती है. जिसके लिए हमने पूरे हरिद्वार को अलग-अलग तरह से लाइटों से डेकोरेट करने का कार्य किया है. साथ ही जितने भी मंदिर हरिद्वार में हैं, उनको भी लाइटों के माध्यम से सजाने का कार्य किया गया है. इतना ही नहीं जो भी मेजर बिल्डिंग जैसे मेला नियंत्रण भवन है, उसको भी पूरी तरह रोशनी से सजाया गया है.

ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ 2021: नागा साधुओं की धूनी है खास, जानिए इससे जुड़े रहस्य

साथ ही कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि वह हरिद्वार में महाकुंभ के लिए सजाई गई धर्मनगरी को जरूर देखें. किसी प्रकार का हरिद्वार में कूड़ा-कचरा न करें. अगर कोई भी प्लास्टिक का समान आप यहां पर लाये हैं, तो उसका उचित जगह पर निस्तारण जरूर करें.

Last Updated : Mar 24, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details