हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में हुई धर्म संसद के चर्चाओं में आने के बाद अलीगढ़ में होने वाली धर्म संसद को चुनाव व कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, आगामी 29 जनवरी प्रयागराज में हो रहे माघ मेले में संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसका निर्णय धर्म संसद की कोर कमेटी ने लिया है. इसके बाद अलग-अलग जगहों पर धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा. फिलहाल 22, 23 जनवरी को अलीगढ़ में होने वाली धर्म संसद को प्रशासन के द्वारा लगाई गई रोक के चलते स्थगित कर दिया गया है.
हरिद्वार में हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद जानकारी देते हुए स्वामी आनंद स्वरूप ने बताया कि 29 जनवरी को माघ मेले में एक संत सभा का आयोजन करने का निर्णय कोर कमेटी ने लिया है. वहीं, अलीगढ़ में होने वाली संसद पर प्रशासन द्वारा चुनाव व कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर रोक लगाने के कारण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.