हरिद्वार: सनातन धर्म की रक्षा (protection of sanatan dharma) और संवर्धन के लिए आज धर्मनगरी के वेद निकेतन धाम (Veda Niketan Dham) में तीन दिवसीय धर्म संसद का शुभारंभ (dharm sansad inaugurated) हुआ. जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि की देखरेख में धर्म संसद का शुभारंभ हुआ. इस धर्म संसद में सैकड़ों की तादाद में संत और आम लोग शामिल हो रहे हैं. तीसरे दिन धर्म संसद एक आदेश जारी करेगी, जो केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि (Mahamandaleshwar Swami Yeti Narasimhanand Giri) ने कहा कि 2029 तक भारत का प्रधानमंत्री एक गैर हिंदू का बनना तय है. जिससे बचने के लिए यह संसद हिंदू धर्म की रक्षा (defense of hinduism) के लिए क्या किया जाए, इस पर विचार करने के लिए आहूत की गई है. अब इसकी जिम्मेदारी युवा संतों के हाथों में है, जो इस तीन दिवसीय धर्म संसद के बाद एक धर्म आदेश जारी करेंगे, जिसको केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. ताकि सरकार यह निर्णय ले सके की सनातन धर्म को बचाने के लिए क्या उपाय किए जाएं ?