हरिद्वार:किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. जिसमें धन सिंह रावत ने हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी को हर महीने कृषि, मतस्य, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन समेत तमाम विभागों की समीक्षा बैठक लेने के निर्देश दिए.
धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. जिसे पूरा करने के लिए उत्तराखंड सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि पहली बार उत्तराखंड सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को बिना ब्याज के एक लाख से लेकर पांच लाख रुपये तक लोन देने की शुरुआत की है. उत्तराखंड सरकार किसानों को पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सुविधायें भी दे रही है. जिससे किसानों की आय को दोगुना किया जा सके.