हरिद्वार:उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत रविवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. धन सिंह रावत प्रेमनगर आश्रम में दो दिवसीय भारत विकास प्रदर्शनी के समापन अवसर पहुंचे. इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य स्तरीय औद्योगिक मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कोरोना के बाद इस तरह के मेले भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति पारदर्शी ढंग से की जानी चाहिए. इसके लिए उच्च शिक्षा आयोग या लोक सेवा आयोग से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि भारत विकास प्रदर्शनी में 30 से 35 स्टॉल सरकारी और गैर सरकारी लगाए गए हैं. यहां काफी लोग खरीदारी करने आए हैं. यहां काफी लोगों को मुनाफा भी हुआ है. यह आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर उत्तराखंड के लिए अच्छी पहल है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है किसानों की आय दुगनी करनी है, आत्मनिर्भर भारत बनाना है, स्वदेशी का प्रचार करना है. यह सभी वस्तुएं यहां पर देखने को मिलीं हैं.
इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति पारदर्शी ढंग से की जानी चाहिए. इसके लिए उच्च शिक्षा आयोग या लोक सेवा आयोग से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएंगी. उन्होंने कहा कि किसी भी अशासकीय महाविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन भत्ते नहीं रोके गए हैं. इन कॉलेजों के प्रबंधकों को स्पष्ट कह दिया गया है कि वे नियुक्तियां पारदर्शी ढंग से करें.