उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ हटाने को लेकर ढाबा स्वामी व यात्रियों के बीच तू-तू मैं-मैं, पुलिस ने शांत कराया मामला - कांवड़ियों से अभद्रता

रुड़की में कांवड़ियों ने एक ढाबे के पास 121 लीटर गंगा जल भरी कांवड़ रख दी. फिर क्या था, कांवड़ को देख एक युवक भड़क गया और कांवड़ हटाने पर अड़ गया. इस बीच ढाबा स्वामी ने भी कांवड़ियों से अभद्रता कर दी. इस दौरान जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ.

indecency with kanwariyas
होटल स्वामी और कांवड़िए के बीच विवाद

By

Published : Jul 4, 2022, 12:54 PM IST

रुड़कीःहरिद्वार हाईवे पर एक ढाबे पर रुके कांवड़ यात्रियों से ढाबा स्वामी और उसके साथी ने अभद्रता कर दी. इसकी सूचना मिलते ही बीजेपी नेता समेत स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. मामला बढ़ा तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बमुश्किल मामला शांत कराया.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी कुछ कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. ये लोग हरिद्वार हाईवे पर कोर कॉलेज के पास स्थित एक ढाबे पर रुके. बताया जा रहा है कि ढाबे के पास ही उन्होंने अपनी कांवड़ रखी हुई थी. आरोप है कि इसी बीच एक युवक वहां पर आया और वहां से कांवड़ हटाने के लिए कहा.

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा के बाद कांवड़ मेले का होगा भव्य आयोजन, टूटेगा कुंभ का रिकॉर्ड!

कांवड़ यात्रियों का कहना था कि उनके पास 121 लीटर गंगा जल है. ऐसे में एकदम से वो कांवड़ नहीं हटा सकते. इसके कुछ देर बाद फिर से कांवड़ हटाने के लिए दबाव बनाया गया. फिर क्या इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि ढाबा स्वामी ने भी युवक का पक्ष लिया और कांवड़ियों से बहस शुरू कर दी.

उधर, हंगामे की जानकारी किसी ने बीजेपी नेता मनोज त्यागी को दे दी. जिसके बाद बीजेपी नेता मनोज त्यागी अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रियों से हुई अभद्रता का विरोध किया. जिस पर ढाबा स्वामी उनसे भी उलझ गया.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: हर हर महादेव का लगाया जयकारा...और 111 लीटर गंगाजल लेकर रवाना हुए कांवड़िए

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद मामला शांत कराया गया. इस दौरान माैके पर गहमागहमी का माहौल रहा. सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई केदार सिंह चौहान ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया है. इसके बाद कांवड़ यात्री वहां से चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details