उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में DGP अशोक कुमार का जन संवाद, लोगों को किया जागरूक - Director General of Police Ashok Kumar

लक्सर में DGP अशोक कुमार ने जनसंवाद किया. उन्होंने लोगों को जागरूक करने की कोशिश की.

public dialogue in laksar
लक्सर में DGP अशोक कुमार का जन संवाद

By

Published : Dec 20, 2021, 5:24 PM IST

लक्सर/हरिद्वार: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (Director General of Police Ashok Kumar) ने आज अलग-अलग जगहों पर जाकर स्थानीय लोगों से जन संवाद किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी परेशानियों को डीजीपी के सामने रखा. इस दौरान क्राइम, ट्रैफिक की समस्या प्रमुख रूप से सामने आई.

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) आज हरिद्वार जिले के दौरे पर रोशनाबाद पुलिस लाइन पहुंचे. डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन हरिद्वार का निरीक्षण करने के बाद पुलिस मॉडर्न स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उसके बाद वे लक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

लक्सर में DGP अशोक कुमार का जन संवाद

पढ़ें-सतपाल महाराज के कार्यालय में गबन के दोनों आरोपी कोर्ट से बरी

अपने संवाद के दौरान अशोक कुमार ने कहा पुलिस पब्लिक सेवा के लिए है. उन्होंने ड्रग्स और साइबर क्राइम को लेकर लोगों को सजग भी किया. डीजीपी के सामने लक्सर सहित जिले के विभिन्न कस्बों के लोगों ने अपनी समस्या भी रखी. आमजनों ने ओवरलोडिंग, नशा, अधिक चालान राशि को लेकर तथा सत्यापन जैसी व्यवस्था पुलिस चौकी को थाना बनाने तथा पुलिस चौकी को अन्य जगह स्थान्तरित करने की बात को रखा. जन संवाद में लक्सर विधायक संजय गुप्ता, लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अम्बरीष गर्ग ने भी अपने विचार रखे. वहीं, विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने कलसिया हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.

पढ़ें-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का प्रोफेसर निकला मोबाइल चोर, घर से 30 फोन बरामद

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा वे पुलिस वेलफेयर को लेकर चिंतित हैं. वे पुलिस को जिम्मेदार, जवाबदेय, स्मार्ट और मॉडर्न देखना चाहते हैं. पुलिस में लापरवाही व अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा पब्लिक की डिमांड पर वह मोहल्ला कमेटियों के गठन की शुरूआत करेंगे. यह भी प्रयास करेंगे कि प्रत्येक थाना एक गांव गोद लेकर उसकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करे. हर 3 महीने में थानों व कोतवाली में जनसंवाद का प्रोग्राम कराया जाएगा ताकि लोग अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details