हरिद्वारःउत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की मां सावित्री देवी की अस्थियों को आज पूर्ण विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में गंगा विसर्जित किया गया. हरकी पैड़ी पर सुबह 9:30 बजे डीजीपी अशोक कुमार, उनकी पत्नी अलकनंदा, बेटा शाश्वत और उनके बड़े भाई सुभाष गर्ग, नरेश गर्ग, छोटे भाई राकेश गर्ग, प्रेम गुप्ता, दिनेश गुप्ता, भतीजा अभिषेक अस्थि कलश लेकर लेकर पहुंचे.
हरिद्वारः DGP अशोक कुमार की मां सावित्री देवी की अस्थियां गंगा में विसर्जित - अशोक कुमार की मां सावित्री देवी
डीजीपी अशोक कुमार की मां सावित्री देवी की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गईं. लंबी बीमारी से जूझ रही सावित्री देवी का 24 जुलाई को निधन हो गया था. देहरादून के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली थी.
इसके बाद तीर्थ पुरोहित पंडित टेकचंद पंचभाइया फर्म के पंडित मनोज सिखोला ने पूर्ण विधि-विधान के साथ अस्थियों को गंगा में विसर्जित करवाया. अस्थि विसर्जन से पूर्व पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पुरुषोत्तम शर्मा, कैलाश केसवानी, संजीव नैयर, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ समेत अनेक गणमान्य लोगों ने अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर सावित्री गर्ग के प्रति अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किए.
ये भी पढ़ेंः DGP अशोक कुमार की मां का निधन, CM धामी ने जताया शोक
अस्थि विसर्जन के बाद अशोक कुमार ने कहा कि मां के जाने का बड़ा दुख है. हमने शुरू से ही मानवता का पाठ उन्हीं से सीखा है. वह कहा करती थीं कि सबकी चिंता करो और सबकी मदद करो. उन्होंने अपने लिए कभी नहीं सोचा, हमेशा दूसरों के लिए करती थीं.