रुड़की:उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार रुड़की के मंगलौर और भगवानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मंगलौर कोतवाली का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा सड़क दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाए, इस पर काम किया जाएगा. इसके साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने की कोशिशें जारी रहेंगी. वहीं, भगवानपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में जनता ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से डीजीपी अशोक कुमार को अवगत कराया. जिसमें चौकी, थाने खोलने की मांग के साथ-साथ नशे को लेकर भी लोगों ने जागरुकता दिखाई दी.
साइबर क्राइम मुद्दे भी लोगों ने जनसंवाद कार्यक्रम में उठाये. डीजीपी ने कहा नशे के जो बड़े माफिया हैं उनकी संपत्ति को जब्त करने का काम किया जा रहा है. उसको लेकर निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं, सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते उनपर काम किया जाएगा. कई समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित करने के लिए डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए.