उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ: DGP ने अधिकारियों के साथ की बैठक, पहले शाही स्नान की समीक्षा - हरिद्वार हिंदी समाचार

महाशिवरात्रि पर शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने अगले शाही स्नान के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान शाही स्नान पर पुलिस के लिए क्या-क्या चुनौतियां होंगी इस विषय पर चर्चा की गई.

haridwar
डीजीपी ने की अधिकारियों की बैठक

By

Published : Mar 14, 2021, 9:06 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 12:08 PM IST

हरिद्वार: पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने हरिद्वार में महाकुंभ को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि (11 मार्च) पर हुए शाही स्नान की समीक्षा की. महाशिवरात्रि के शाही स्नान में पुलिस को किस तरह की दिक्कतों का सामना पड़ा और आने वाले शाही स्नानों में किन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने जरूरत है, इस पर चर्चा की गई.

डीजीपी ने की अधिकारियों की बैठक

महाशिवरात्रि के शाही स्नान में करीब 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे थे. इसके साथ ही सात अखाड़ों ने पेशवाई निकाल कर हरकी पैड़ी पर शाही स्नान भी किया था. श्रद्धालु की भीड़ और अखाड़ों की पेशवाई समेत उनका शाही स्नान सहकुशल संपन्न हो गया था. जिससे मेला पुलिस और प्रशासन ने बड़ी राहत की सास ली थी. पहले शाही में जो खामिया सामने आई उनकी समीक्षा की गई. उन्होंने सभी सेक्टरों को अधिकारियों के वार्ता की और उनसे फीडबैक लेने के साथ ही उन्हें जरूरी-दिशा निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें:निजीकरण के विरोध में 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मियों की हड़ताल

आने वाले बड़े शाही स्नान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. महाशिवरात्रि का शाही स्नान रिहर्सल के रूप में था. जिसे अच्छे से संपन्न कराया गया है. भारत सरकार ने कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन जारी की थी उसका भी पालन कराया गया था, जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं की है. एसओपी का पालन भी कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:CM तीरथ सिंह रावत करेंगे नेत्र कुंभ का उद्घाटन, 75 हजारों श्रद्धालुओं का होगा मुफ्त इलाज

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि गंगा स्नान करने वाले यात्रियों को ज्यादा पैदल न चलना पड़े इसको लेकर भी तैयारियां की जा रही है. कुंभ मेले की सुरक्षा को लेकर 30 कंपनी लगाई है, जिसमें सीएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ और आइटीबीपी है. इसके साथ ही पांच कंपनियां पीएसी की यूपी से भी आई है. जरुरत पड़ने पर और फोर्स भी बुलाई जाएगी. बैठक में सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जमीनी स्तर पर जाकर मौके का मुआयना करें. जिससे आने वाले स्नान में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Last Updated : Mar 14, 2021, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details