रुड़की: पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक की नई पहल जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को जानने और उनके निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार मंगलौर कोतवाली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे.
सबसे पहले डीजीपी अशोक कुमार को पुलिस ने सलामी दी. इसके बाद उन्होंने जनसमस्याओं को सुना. मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से डीजीपी को अवगत कराया. इसमें रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, कांग्रेस विधायक हाजी फुरकान अहमद और भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने सीपीयू पुलिस द्वारा वाहनों के चालान काटे जाने पर नाराजगी जताते हुए इसका सरल समाधान निकालने का सुझाव दिया.
पढ़ें-आईएफएस संजीव चतुर्वेदी के आवेदन को खारिज करने के मामले में HC सख्त, मांगा जवाब
ममता राकेश ने कहा कि सीपीयू पुलिस दस-दस हजार के चालान तक काट देती है जिसके भुगतान में काफी परेशानी होती है. इस मामले को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस को केवल दो हजार तक का चालान करने के आदेश दिए. उन्होंने पुलिस को चालान के बारे में नए नियमों से भी अवगत कराया.
ममता राकेश ने डीजीपी को उत्तरप्रदेश से लगती सीमाओं पर भी विशेष नजर रखने की आवश्यकता बताई. उन्होंने कहा कि भगवानपुर की सीमा उत्तरप्रदेश से लगती है जिस कारण आसानी से बाहरी लोग प्रवेश कर जाते हैं, इससे आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं, इसपर भी विशेष नजर रखने की जरूरत है.