हरिद्वार: हल्द्वानी का दौरा करने के बाद डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार बुधवार शाम को हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जो सील किए गये हैं. इस दौरान हरिद्वार एसएसपी समेत जिले के अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
उत्तराखंड में दंगा-फसाद और अफवाह फैलाने वालों पर होगा कड़ा एक्शन इस दौरान डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने मुस्लिम समाज के लोगों से घर में नमाज पढ़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान घरों में रहें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस ने उन क्षेत्रों को सील किया है जो हॉटस्पॉट हैं, यानी जहां पर कोरोना पॉजिटिव केस मिले है. वहीं पुलिस अधिकारियों को जमातियों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-लॉकडाउन में दूनवासियों को नहीं मिलेगी राहत, जानिए वजह
डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने साफ ने कहा कि अगर शहर में कोई भी शांति-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यदि जरूरत पड़ी तो पुलिस बल को भी बढ़ाया जाएगा. दंगा-फसाद करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पुलिसकर्मियों को दिया मंत्र
इस दौरान डीजी अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को कुछ दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सबसे पुलिसकर्मियों का काम लॉकडाउन को सख्ती से लागू करना है. दूसरा आम जन से विनम्रता से व्यवहार करना है, क्योंकि ये लोग क्राइम नहीं कर रहे हैं. इन्हें सिर्फ घर में रहना है और मानवीय पहलुओं को देखकर कार्य करना चाहिए.