हरिद्वारःप्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने हरिद्वार में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने तमाम माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही अपराध रोकने के लिए नाकेबंदी और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने को भी कहा.
पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की बैठक कर उन्हें अपराध रोकने की सख्त हिदायत दी गई है. तमाम माफिया जिनमें एक्साइज माफिया, ड्रग माफिया और मिलावटी मिठाई बनाने वाले माफिया के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. शहर में नाकेबंदी और सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिससे कोई भी आरोपी क्राइम कर फरार ना हो सके. साथ ही पेशेवर आरोपियों का चार्ट बनाकर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने को भी कहा गया है.