उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DG (LO) ने अफसरों को क्राइम पर कंट्रोल करने का बताया फार्मुला, पेशेवर अपराधियों पर लगेगा गैंगस्टर - हरिद्वार माफिया के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की बैठक कर अपराध रोकने की सख्त हिदायत दी गई है. तमाम माफिया जिनमें एक्साइज माफिया, ड्रग माफिया और मिलावटी मिठाई बनाने वाले माफिया के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. शहर में नाकेबंदी और सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

अशोक कुमार

By

Published : Oct 22, 2019, 8:00 PM IST

हरिद्वारःप्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने हरिद्वार में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने तमाम माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही अपराध रोकने के लिए नाकेबंदी और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने को भी कहा.

DG लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक.

पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की बैठक कर उन्हें अपराध रोकने की सख्त हिदायत दी गई है. तमाम माफिया जिनमें एक्साइज माफिया, ड्रग माफिया और मिलावटी मिठाई बनाने वाले माफिया के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. शहर में नाकेबंदी और सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिससे कोई भी आरोपी क्राइम कर फरार ना हो सके. साथ ही पेशेवर आरोपियों का चार्ट बनाकर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने को भी कहा गया है.

ये भी पढ़ेंःआग का करतब दिखा रहे युवक का चेहरा झुलसा, वीडियो वायरल

वहीं, दीपावली त्योहार के मद्देनजर जनता से भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी गाड़ियां पार्क ना करने की अपील की है. जगह-जगह गलत तरीके से वाहन पार्क करने से जाम की स्थिति पैदा होती है. जिससे किसी जगह अनहोनी होने के दौरान फायर ब्रिगेड को घटना स्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतें होती हैं. ऐसे में अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें. वहीं, उन्होंने जिले के एसएसपी को अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुस्तैद रहने के साथ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details