उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के सभी आपराधिक घटनाओं का जल्द होगा खुलासाः अशोक कुमार - dg ashok kumar said crimes will disclose

हरिद्वार में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है. साथ ही कहा कि कुंभ मेले का स्वरूप जनवरी महीने तक ही तय हो पाएगा. फिलहाल, पुलिस की ओर से कुंभ के मद्देनजर किए जाने वाले कार्य जारी हैं.

haridwar news
अशोक कुमार

By

Published : Oct 15, 2020, 9:04 PM IST

हरिद्वारःडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार आज हरिद्वार के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने शिवालिक नगर क्षेत्र के दोहरे हत्याकांड घटना स्थल का निरीक्षण किया तो वहीं, आगामी 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए पुलिस की ओर से कराए जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, हरिद्वार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं में पुलिस की ओर जल्द खुलासा करने की बात भी कही.

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का हरिद्वार दौरा.

हरिद्वार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है कि हाल ही में हरिद्वार एसएसपी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. जिस कारण घटनाओं के खुलासे में थोड़ी देरी हो रही है. फिलहाल, एसएसपी स्वस्थ हैं, जल्द ही वो हरिद्वार में हुई सभी आपराधिक घटनाओं का खुलासा करेंगे.

ये भी पढ़ेंःदिसंबर तक पूरे हो जाएंगे 393 करोड़ के कुंभ कार्य: दीपक रावत

वहीं, आगामी कुंभ कार्यों को लेकर डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है कि जो कार्य पुलिस विभाग की ओर से कराया जाना है, उसका उन्होंने निरीक्षण किया है. जो बिल्डिंग पुलिस विभाग कुंभ मेले के लिए बना रहा है, वो न केवल कुंभ मेले के दौरान उपयोगी साबित होगी. बल्कि, कुंभ के बाद भी काम आएगा.

उन्होंने कहा कि पहले कुंभ मेले के दौरान 20 हजार की संख्या में पुलिस बल लगाया जाता था. इस बार भी प्लानिंग 20 हजार पुलिस बल की ही है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते मेले का स्वरूप जनवरी महीने तक ही तय हो पाएगा. पुलिस फोर्स की उपलब्धता के बारे में अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details