हरिद्वारःनवरात्र के पावन दिनों में हरिद्वार के सुरेश्वरी देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. हरिद्वार से 8 किमी दूर राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज में घने जंगल के बीच सुरकुट पर्वत पर मां सुरेश्वरी देवी का मंदिर स्थित है. वैसे तो सालभर इस पौराणिक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन नवरात्र के दिनों में मंदिर की छटा अलग ही देखने को मिलती है. वहीं आज नवमी पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है.
नवरात्र के दिनों में सुरेश्वरी देवी मंदिर में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ा रहा. वहीं, आज नवमी पर मंदिर में भक्तों का भारी सैलाब है. सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है. घने जंगल के बीच इस मंदिर में मां दुर्गा और मां भगवती सिद्धपीठ के रूप में विराजमान है. स्कंदपुराण के केदारखंड में भी इस मंदिर का उल्लेख है.
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृति बताते हैं कि प्राचीन काल में जब चंद्रवंशी राजा रजी के पुत्रों ने देवलोक पर अपना अधिकार स्थापित कर लिया था, तब भगवान विष्णु की प्रेरणा से देवताओं के राजा देवराज इंद्र ने इसी सुरकुट पर्वत पर मां भगवती की स्तुति की थी. स्तुति से प्रसन्न होकर मां भगवती ने देवराज इंद्र को दर्शन दिए और असुरों से मुक्ति दिलाई. उसके बाद इसी स्थान पर मां भगवती विराजमान हो गईं और आज तक भक्तों का कल्याण करती आ रही हैं.