उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बसंत पंचमीः श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, मंदिरों में भी उमड़ी भीड़ - बसंत पंचमी

बसंत पंचमी पर्व पर हरकी पैड़ी में लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. हालांकि ठंड की वजह से भीड़ कम रही.

बसंत पंचमी पर गंगा स्नान
बसंत पंचमी पर गंगा स्नान

By

Published : Jan 30, 2020, 12:54 PM IST

हरिद्वार: देश के कुछ हिस्सों में आज भी बसंत पंचमी मनाई जा रही है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए हरकी पैड़ी पहुंचे. बसंत पंचमी पर्व को लेकर मान्यता है कि यह पर्व बदलाव का पर्व है और इस पर्व से ही मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाता है. साथ ही माना जाता है कि मानव में जो जड़ता आ जाती है और उसके जीवन में पूर्वाग्रह का जो कुहासा छा जाता है, उसको मिटाने के लिए ही बसंत आता है.

बसंत पंचमी पर गंगा स्नान.

इस पर्व पर गंगा स्नान करने से असीम पुण्य की प्राप्ति होती है. हालांकि ठंड का असर इस स्नान पर देखने को मिला और अपेक्षा से कम श्रद्धालु ही गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे हैं. बसंत पंचमी पर्व पर स्वयं सिद्ध और अक्षय तृतीया के सामान ही मुहूर्त है.

यह भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र ने परिवार के साथ हर्षिकेश नारायण मंदिर में की पूजा-अर्चना

बसंत पंचमी पर्व पर गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी पर सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं का कहना है कि बसंत पर्व पर गंगा स्नान करने से उनके जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं और उनको मां सरस्वती और लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details