हरिद्वार: 2021 के आगमन पर लोग आस्था की डुबकी लगाने हरकी पैड़ी पहुंचे. साथ ही मां गंगा से साल 2021 शुभ होने की कामना की. बता दें कि नए साल की शुरुआत में श्रद्धालु हरकी पैड़ी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे.
सुबह से ही हरकी पौड़ी पर श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और मां से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनका यह साल सुख समृद्धि से भरपूर रहे. वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि आज नया साल का पहला दिन है. हम जीवन की नई शुरुआत करने के लिए हरिद्वार में गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आए हैं.