हरिद्वार:सावन का आज दूसरा सोमवार है. सभी मंदिर भगवान शिव शंकर के जयकारों से गूंज रहे हैं. शिव शंकर के ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान शिव का जलाभिषेक करने उमड़ी. साथ ही लोगों द्वारा सोशल-डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. माना जाता है कि सच्चे मन से भगवान शिव की उपासना करने से हर मुराद पूरी होती है.
मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव अपने ससुराल कनखल स्थित दक्ष प्रजापति में निवास करते हैं. इस दौरान जो भी भक्त यहां पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कोरोना वायरस के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम है, मगर हरिद्वार के निवासी भारी संख्या में मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. इसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन और मंदिर प्रबंधक द्वारा भक्तों की सुरक्षा के इंतजाम किए गये हैं. भक्त मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश न कर बाहर से ही भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं.