हरिद्वार: अनलॉक-1 में धार्मिक स्थल खुलने के साथ ही मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. हरिद्वार में मंदिरों को सैनिटाइज करने के बाद ही भक्तों को प्रवेश दिया गया. इस दौरान कोरोना से बचने के लिए भक्तों के साथ-साथ भगवान भी मास्क लगाए नजर आए.
हरिद्वार के शिव मंदिर के पुजारी के मुताबिक भगवान को कोरोना से बचाने के लिए मास्क पहनाया गया है. इसके साथ ही मंदिर में श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने ईष्टदेव की पूजा कर रहे हैं. वहीं, मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों का कहना है कि मंदिर बंद होने के चलते भगवान का दर्शन नहीं हो पाने से हमें कोरोना से लड़ने की शक्ति नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में अब भगवान के दर्शन हो गए हैं तो अब कोरोना से लड़ने की शक्ति मिल जाएगी.