उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनलॉक 1.0: मंदिर खुले पर तिलक न प्रसाद, भक्तों संग प्रभु ने भी पहना मास्क - हरिद्वार के शिव मंदिर में भक्तों ने भगवान

हरिद्वार के शिव मंदिर में भक्तों ने भगवान को कोरोना से बचाने के लिए मास्क पहनाया.

masks to protect the Lord from the corona
भक्तों के साथ भगवान ने भी पहना मास्क.

By

Published : Jun 8, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 8:13 PM IST

हरिद्वार: अनलॉक-1 में धार्मिक स्थल खुलने के साथ ही मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. हरिद्वार में मंदिरों को सैनिटाइज करने के बाद ही भक्तों को प्रवेश दिया गया. इस दौरान कोरोना से बचने के लिए भक्तों के साथ-साथ भगवान भी मास्क लगाए नजर आए.

हरिद्वार के शिव मंदिर के पुजारी के मुताबिक भगवान को कोरोना से बचाने के लिए मास्क पहनाया गया है. इसके साथ ही मंदिर में श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने ईष्टदेव की पूजा कर रहे हैं. वहीं, मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों का कहना है कि मंदिर बंद होने के चलते भगवान का दर्शन नहीं हो पाने से हमें कोरोना से लड़ने की शक्ति नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में अब भगवान के दर्शन हो गए हैं तो अब कोरोना से लड़ने की शक्ति मिल जाएगी.

भक्तों के साथ भगवान ने भी पहना मास्क.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में चाय के बागान कितने सफल? जानिए एक्सपर्ट की राय

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया था. करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद धार्मिक स्थल दोबारा खोले जा रहे हैं. इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु सुबह 7 से शाम 7 बजे तक आस्था की डुबकी लगा सकेंगे. इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध चंडी देवी, मनसा देवी और माया देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने अपने ईष्ट देव को मास्क पहनाए हैं.

Last Updated : Jun 8, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details