हरिद्वार: 20 जून को पड़ने वाले गंगा दशहरा पर्व पर बाहरी राज्यों के श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा में आस्था की डुबकी नहीं लगा पाएंगे. कोरोना संक्रमण के चलते हरिद्वार पुलिस और प्रशासन ने गंगा दशहरा पर्व को सांकेतिक रूप में मनाने का निर्णय लिया है. यहां बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
हरिद्वार पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपने घर रहकर गंगा दशहरा पर्व मनाने की अपील की है. कल 19 जून से सुबह के हरिद्वार जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए जाएगे. बॉर्डर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. एसपी सिटी कमलेश उपाधयाय ने बताया कि हरिद्वार में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं सहित श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ये निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने हरिद्वार के गंगा दशहरा सांकेतिक होने के साथ इस दौरान सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करने की बात भी कही.