उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के घाट हुए खाली, आस्था पर भारी पड़ी ठंड! - गंगा स्नान करने वाले लोगों की संख्या घटी

हरिद्वार में शीतलहर का असर गंगा घाटों पर देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड के चलते लोग गंगा स्नान से बच रहे हैं. जिससे गंगा स्नान करने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है. ऐसे में गंगा घाट खाली नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि शीतलहर कम होने पर घाट फिर से गुलजार हो सकती है.

Devotees decreased for Ganga Bath
हरिद्वार के घाट हुए खाली

By

Published : Jan 5, 2023, 7:24 PM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार इस समय कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की चपेट में है. यहां सुबह से ही कोहरा छाया रहता है. जिससे शीतलहर चल रही है. लिहाजा, ठंड के चलते हरिद्वार के गंगा घाट भी खाली नजर आ रहे हैं. घाटों पर चंद लोग ही गंगा में स्नान कर रहे हैं.

यूं तो हरिद्वार के गंगा घाट हमेशा गुलजार रहते हैं. विशेष मौकों पर तो गंगा स्नान के लिए पहुंचने वाले भीड़ को काबू करना मुश्किल हो जाता है. यहां दूर-दूर से लोग विश्व विख्यात हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर मां गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन शीतलहर और कोहरे के चलते इस समय गंगा घाटों पर यात्रियों की संख्या बेहद कम हो गई है.

यात्री हरिद्वार तो पहुंच रहा है, लेकिन गंगा स्नान करने से भी बचते दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते गंगा तट वीरान नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ठंड और शीतलहर का प्रकोप आस्था पर भारी पड़ा है. हालांकि, उम्मीद है कि अगर शीतलहर का प्रकोप कम हुआ तो गंगा घाट फिर से गुलजार होंगे.
ये भी पढ़ेंःकोहरे के आगोश में समाई धर्मनगरी, विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखाई दिए वाहन

बता दें कि उत्तराखंड में शीतलहर (Cold wave in Uttarakhand) चल रही है. बीते दिनों गंगोत्री धाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी. जिससे ठंड में और इजाफा हुआ है. जबकि, मैदानी इलाकों में कोहरा छा रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो 7 जनवरी तक मौसम शुष्क ही रहेगा. उसके बाद 8 जनवरी को मौसम का मिजाज बदल सकता है.

मौसम विभाग की मानें तो उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है. खासकर 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का अनुमान है. राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा.
ये भी पढ़ेंःगंगा में अवैध खनन पर हाईकोर्ट सख्त, NMCG से एक हफ्ते के भीतर मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details