उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मच्छरों से मिलेगी निजात, मेला प्रशासन कर रहा तैयारी - मेलाधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर

मेला प्रशासन ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मक्खी और मच्छरों के कारण दिक्कतें न हो, इसको लेकर अलग से तैयारी की है. साथ ही कुंभ मेला क्षेत्र में सभी जगह छिड़काव कराया जाएगा.

etv bharat
मेला प्रशासन कर रहा तैयारी

By

Published : Nov 12, 2020, 6:57 PM IST

हरिद्वार:कुंभ मेले के आयोजन को लेकर मेला प्रशासन द्वारा तैयारी जोरों पर चल रही हैं. अब इसी कड़ी में मेला प्रशासन ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मक्खी और मच्छरों के कारण दिक्कतें न हो, इसको लेकर अलग से तैयारी की जा रही है.

दरअसल, मेला प्रशासन द्वारा कुंभ मेले में मच्छर और मक्खी पर नियंत्रण और इसके लार्वे को खत्म करने के लिए केमिकल मशीनों से छिड़काव किया जाएगा. इसके लिए मेला सेक्टरों के हिसाब से अलग-अलग प्रभारी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इस बार कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए लगातार मेला प्रशासन तैयारी करने में जुटा हुआ है.

वहीं डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर ने बताया कि डेंगू और मलेरिया इत्यादि से बचने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में सभी जगह छिड़काव कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र पूरी तरह से मक्खी मच्छर आदि से पूरी तरह इन सभी से विहीन रहेगा. इसको देखते हुए जनवरी से मई महीने तक की कार्य योजना तैयार कर ली गई है. मेला सेक्टरों के हिसाब से अलग-अलग प्रभारी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. जो अलग-अलग स्थानों पर इस व्यवस्था को देखेंगे.

ये भी पढ़ें :हरिद्वार: कोरोना काल में भी इस विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति !

उन्होंने बताया कि शासन की तरफ से इस योजना को लेकर सहमति बन गई है. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details