उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमवती अमावस्या: बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार में कोरोना काल के बीच सोमवार को सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व मनाया गया. इसे देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया. इस अवसर पांच लाख लोगों ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. साथ ही मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई की और 572 लोगों के चालान काटे.

haridwar
सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

By

Published : Dec 14, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 8:44 PM IST

हरिद्वार:सोमवती स्नान पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया. सनातन धर्म में सोमवती स्नान का विशेष महत्व है. इसलिए दूर-दूर से श्रद्धालु हर की पैड़ी पर गंगा स्नान, पूजा और दान कर पुण्य लाभ कमाने पहुंचे. हालांकि भारी ठंड और कोरोना के मद्देनजर जो नजारा इस दिन हर की पैड़ी पर दिखाई देता था वो तो नजर नहीं आया लेकिन पांच लाख लोगों ने सोमवती स्नान के मौके पर मां गंगा में डुबकी लगाई. वहीं, मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई की और 572 लोगों के चालान काटे.

सोमवती अमावस्या पर आस्था की डुबकी.

गौरतलब है कि इस सोमवती स्नान को कुंभ की तैयारी के लिए ट्रायल के रूप में देखा जा रहा था, जिसे हरिद्वार प्रशासन और पुलिस कुंभ मेला पुलिस के सहयोग से बहुत ही बेहतर ढ़ंग से कार्य कर सफल बनाया गया. हालांकि कुंभ में और सोमवती अमावस के स्नान में काफी अंतर है. लेकिन एक प्रयोग के रूप में यह अच्छा अवसर साबित हुआ. इस अवसर पर लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने मां गंगा की डुबकी लगाई और कुंभ मेला पुलिस व हरिद्वार पुलिस ने मिलकर हरकी पैड़ी और पूरे हरिद्वार शहर में व्यवस्था बनाने का कार्य किया. हर की पैड़ी पर पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क ना पहनने के वालों पर कार्रवाई भी की गई, जिसमें 572 लोगों के चालान काटे गए साथ ही कई लोगों को वार्निंग देकर छोड़ा गया.

पढ़ें-कुंभ मेले को भव्य बनाने के प्रयास जारी, सनातन रंग में रंगेगी धर्मनगरी

इन खास बातों का रखा गया ध्यान

  • 50 साल से ऊपर के व्यक्ति और बच्चों का प्रवेश निषेध
  • गर्भवती महिलाओं से भी स्नान के लिये न आने की अपील
  • मेला क्षेत्र को 10 जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है
  • मास्क पहनना बेहद जरूरी
Last Updated : Dec 14, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details