उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर जले हजारों दीए, जगमगा उठे घाट, जानें क्यों मनाई जाती है देव दिवाली - देव दिवाली

हरकी पैड़ी पर देव दिवाली धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर गंगा सभा ने हजारों दीपों से गंगा तट को सजाया और पूजा अर्चना कर गंगा में दीपदान किया. मान्यता है कि इस दिन देवता दिवाली मनाते हैं.

हरिद्वार

By

Published : Nov 12, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 9:51 AM IST

हरिद्वार:कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देव दीपावली धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर हरकी पैड़ी पर हजारों दीप जलाए गए. मान्यता है कि इस दिन देवता दिवाली मनाते हैं. पुराणों के अनुसार देव दिवाली के दिन ही भगवान विष्णु को बलीराजा से मुक्ति मिली थी और वह स्वर्ग पधारे थे, जिसके बाद सारे देवताओं ने दीप जलाकर खुशियां मनाई. इसलिए कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संख्या पर देव दिवाली मनाई जाती है.

हरकी पैड़ी पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई देव दिवाली

देवताओं द्वारा मनाई जाने वाली दिवाली धरती को ऊर्जा देती है और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है. कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर कई हजार दीप जलाकर देव दीपावली को भव्य तरीके से मनाया गया, साथ ही आतिशबाजी भी की गई.

श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने बताया कि आज के दिन देवताओं के निमित्त दीपदान का आध्यात्मिक महत्व है. देव दिवाली के दिन देवताओं के लिए दीपदान किया जाता है. उससे हमारे जीवन में आजीवन उजाला रहता है, क्योंकि दीप प्रकाश का प्रतीक है. यह परंपरा अनादि काल से चली आ रही है.

पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा आज, गंगा स्नान से भगवान विष्णु की होती है विशेष कृपा

श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड एक अलौकिक स्थान है. इस स्थान पर हजारों दीप जलने का दृश्य बहुत ही अद्भुत है. देव दीपावली में दीप जलाकर शहीदों को भी नमन किया है. दीप जलाकर कर हमने अपने उन शहीदों के लिए, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है.

देव दिवाली के मौके पर हरकी पैड़ी पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु खुश नजर आए. श्रद्धालुओं का कहना है कि हरकी पैड़ी पर आकर उन्हें का काफी अच्छा लगा. बताया जाता है कि इस दिन देवता दिवाली मनाते हैं, जिसमें गंगा किनारे हजारों दीप जलाए जाते हैं.

Last Updated : Nov 12, 2019, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details