उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: NO ENTRY में चौपहिया वाहनों की एंट्री, बिगड़ रही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

रुड़की में इन दिनों बिगड़ी यातायात व्यवस्था से हर कोई बेहाल है. रुड़की के मेन बाजार सहित अन्य ऐसे बाजार हैं जहां चौपहिया वाहनों पर प्रतिबंध है. लेकिन वहां पुलिसकर्मी और बैरिकेडिंग न होने के कारण चौपहिया वाहन बिना किसी रोक टोक के एंट्री कर रहे हैं.

traffic
ट्रैफिक व्यवस्था

By

Published : Feb 17, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 2:20 PM IST

रुड़की:शिक्षा नगरी रुड़की में इन दिनों चौपहिया वाहन बिना किसी रोक-टोक के नो एंट्री वाले जगहों में एंट्री कर रहे हैं. जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है. स्थानीय लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

बिगड़ रही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था.

दरअसल इन दिनों हरिद्वार में महाकुंभ की तैयारियां चल रही है. जिसके चलते अधिकांश पुलिस फोर्स को कुंभ की ड्यूटी में लगाया गया है. इसी कारण विभिन्न स्थलों पर रहने वाले पुलिसकर्मी उक्त स्थान पर नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते इन दिनों बिगड़ी यातायात व्यवस्था से हर कोई बेहाल नजर रहा है.

बता दें कि, रुड़की के मेन बाजार सहित अन्य ऐसे बाजार हैं, जहां चौपहिया वाहनों पर प्रतिबंध है. लेकिन वहां पुलिसकर्मी और बैरिकेडिंग न होने के कारण चौपहिया वाहन बिना किसी रोक-टोक के एंट्री कर रहे हैं. इन वाहनों की आवाजाही से जहां जाम की स्थिति पैदा हो रही है तो वहीं स्थानीय व राहगीरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कुछ दिनों चौपहिया वाहन बाजार में एंट्री कर रहे हैं. जिसके कारण रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो रही है. बाजार में जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार से स्थानीय दुकानदारों के लिए परेशानियां पैदा हो गई हैं. जिसके चलते ग्राहक दुकान तक नहीं आ पा रहे हैं.

पढ़ें:सैन्यधाम के निर्माण के लिए उच्चस्तरीय समिति की मंजूरी, CS करेंगे अध्यक्षता

एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि इन दिनों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी महाकुंभ में लगी हुई है. जिसके चलते फोर्स की कमी जरूर है, लेकिन जहां जरूरत होगी, वहां व्यवस्था बनाई जाएगी.

Last Updated : Feb 17, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details