उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेखा आर्य के निर्देश के बावजूद हंसी की नहीं हुई काउंसलिंग, सड़क पर भटकने को मजबूर

राज्यमंत्री रेखा आर्य की निर्देश के बावजूद समाज कल्याण विभाग ने अभी तक हंसी की काउंसलिंग नहीं की है. वहीं, हंसी की रहने की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिसके वजह से वह सड़क पर रहने को मजबूर है.

हरिद्वार
सड़क पर भटकने को मजबूर

By

Published : Oct 23, 2020, 6:46 PM IST

हरिद्वार: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देश के बाद भी समाज कल्याण विभाग हंसी की काउंसलिंग को लेकर गंभीर नहीं नजर आ रहा है. आज तीसरे दिन भी हंसी की ना तो काउंसलिंग हो पाई है और ना ही उनके रहने की कोई व्यवस्था की गई है. अभी भी हंसी सड़कों पर घूमती हुई दिखाई दे रही है.

आज एक बार फिर नोएडा से हंसी का भाई आनंद उनसे मिलने आया और बहन को घर जाने के लिए मनाता रहा, लेकिन नहीं हंसी ने अब तक काउंसलिंग कराने के लिए हां कही है और ना ही भाई द्वारा अपने इलाज कराने के लिए हामी भरी है. हंसी ने अपने भाई को जवाब देते हुए कहा कि मैं अपने हाल पर जी लूंगी. मेरी फिक्र करने की तुम लोगों को कोई आवश्यकता नहीं है.

भाई के साथ जाने से इनकार

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़: सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा के नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन किया

आपको बता दें कि ईटीवी भारत द्वारा हंसी की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था, जिसके बाद महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने आश्वासन दिया था कि हंसी प्रहरी को जल्द ही रहने के लिए निवास और गुजर-बसर के लिए नौकरी दी जाएगी. उसके बाद कई सामाजिक संगठनों व पार्टियों ने हंसी को कई प्रस्ताव दिए, लेकिन हंसी किसी भी प्रस्ताव को नहीं मान रही है. हंसी प्रहरी का कहना है कि वह सिर्फ अपने लिए एक पर्सनल निवास चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details