हरिद्वार: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देश के बाद भी समाज कल्याण विभाग हंसी की काउंसलिंग को लेकर गंभीर नहीं नजर आ रहा है. आज तीसरे दिन भी हंसी की ना तो काउंसलिंग हो पाई है और ना ही उनके रहने की कोई व्यवस्था की गई है. अभी भी हंसी सड़कों पर घूमती हुई दिखाई दे रही है.
आज एक बार फिर नोएडा से हंसी का भाई आनंद उनसे मिलने आया और बहन को घर जाने के लिए मनाता रहा, लेकिन नहीं हंसी ने अब तक काउंसलिंग कराने के लिए हां कही है और ना ही भाई द्वारा अपने इलाज कराने के लिए हामी भरी है. हंसी ने अपने भाई को जवाब देते हुए कहा कि मैं अपने हाल पर जी लूंगी. मेरी फिक्र करने की तुम लोगों को कोई आवश्यकता नहीं है.