हरिद्वार: कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से इस बार कांवड़ यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया गया है. लेकिन तमाम बंदिशों के बावजूद भी कांवड़िए हरिद्वार की सीमा के भीतर घुसने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, पुलिस कांवड़ियों को रोकने के लिए लगातार मुस्तैद दिख रही है.
दरअसल, हरिद्वार में कांवड़ यात्रा रद्द होने के बावजूद भी कांवड़िए पहुंच रहे हैं. अभी पुलिस ने ट्रेनों के जरिए हरिद्वार पहुंचे 458 से अधिक कांवंड़ियों को वापस भेज चुकी है. कांवड़ियों को वापस भेजने के लिए GRP की तरफ से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बसें खड़ी की गई हैं. रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की सघन तलाशी ली जा रही है. साथ ही स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ट्रेनों से आने कांवड़ियों को रेलवे स्टेशन पर ही रोक कर उन्हें बसों में बैठाकर हरिद्वार की सीमा के बाहर छोड़ा जा रहा है.