हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर एनजीटी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गंगा घाटों पर प्लास्टिक और पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके हरकी पैड़ी समेत कई गंगा घाटों पर धड़ल्ले से प्लास्टिक बेची जा रही है. नगर निगम के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बार-बार उसी ढर्रे पर लौट आते हैं.
गंगा घाटों पर पॉलिथीन और प्लास्टिक कैन बेचे जाने से गंगा घाटों पर गंदगी पसरी हुई है. जिससे न सिर्फ गंगा प्रदूषित हो रही है, बल्कि हरकी पैड़ी की साख पर भी बट्टा लग रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अधिकारियों की सांठ-गांठ से ही सारा खेल चल रहा है. सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई की जाती है.