उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक चैंपियन के वायरल वीडियो पर कर्णवाल का बयान, कहा- धर्मों का रखें ख्याल - त्रिवेंद्र सिंह रावत

चैंपियन के वीडियो वायरल पर कर्णवाल ने मामले को तूल दे दिया है. चैंपियन को बड़ा भाई और पार्टी का बड़ा नेता तो बताया ही है. साथ ही नसीहत देते हुए भी नजर आये. उन्होंने कहा कि चैंपियन को अपने धर्म की लाज रखनी चाहिए. साथ ही उन्हें बाकी धर्मों का भी ख्याल रखना चाहिए.

विधायक चैंपियन के वायरल वीडियो पर कर्णवाल का बयान

By

Published : May 26, 2019, 7:20 PM IST

रुड़कीःखानपुर विधायक चैंपियन और झबरेड़ा विधायक कर्णवाल के बीच बयान बाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो अपने समर्थकों के साथ शराब पीते और फिल्मी गाना गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद चैंपियन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. उधर, मामले पर झबरेड़ा विधायक कर्णवाल ने धर्म का रक्षा करने का बयान देकर मामले को तूल दे दिया है.

जानकारी देते झबरेड़ा विधायक कर्णवाल.


गौर हो कि दोनों विधायकों के बीच जुबानी जंग बीते लंबे समय से चली आ रही है. जिसके चलते पार्टी की भी काफी किरकिरी हुई थी. पार्टी आलाकमान के बीच बचाव के बाद ये मामला कुछ शांत हुआ था. वहीं, एक बार फिर चैंपियन और कर्णवाल आमने-सामने हैं. दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर खानपुर के बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें चैंपियन अपने समर्थकों के साथ और विशेष समुदाय के लोगों के बीच बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस वायरल वीडियो में वो फिल्मी गाना गाकर अपने समर्थकों की वाहवाही लूटते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकुमाऊं विश्वविद्यालय में जुटे देश-विदेश के वैज्ञानिकों ने ग्राफिन पर की चर्चा, पॉलिथीन के खतरे पर किया मंथन


झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बयान देकर मामले को हवा दे दी है. कर्णवाल ने चैंपियन को बड़ा भाई और पार्टी का बड़ा नेता तो बताया ही है. साथ ही नसीहत देते हुए भी नजर आये. उन्होंने कहा कि चैंपियन को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए. साथ ही उन्हें बाकी धर्मों का भी ख्याल रखने की भी नसीहत दे डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details