रुड़की:गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीटी गंज में नगर निगम ने कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में शहर वासी पहुंचे थे. कार्यक्रम में मंच पर बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की तस्वीर नहीं होने पर विधायक देशराज कर्णवाल भड़क गए और अधिकारियों को खरीखोटी सुना दी, जिसके बाद बाबा साहेब की तस्वीर मंगा कर मंच पर रखी गई.
रुड़की: मंच पर बाबा साहेब की तस्वीर नहीं होने पर भड़के MLA देशराज कर्णवाल - भीम राव अंबेडकर फोटो
बीटी गंज में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया गया है. कार्यक्रम में मंच पर बाबा साहब की तस्वीर नहीं होने पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल नगर निगम के अधिकारियो पर भड़क गए.
![रुड़की: मंच पर बाबा साहेब की तस्वीर नहीं होने पर भड़के MLA देशराज कर्णवाल Roorkee Republic Day Program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10390477-thumbnail-3x2-uk.jpg)
Roorkee Republic Day Program
मंच पर बाबा साहेब की तस्वीर नहीं होने पर भड़के MLA देशराज कर्णवाल.
इस पर देशराज कर्णवाल ने कहा कि यह अधिकारियों की गलती है. उनको पहले ही बाबा साहब की तस्वीर को मंच पर रखनी चाहिए थी.