रुड़कीः मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम ने रुड़की शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. कार्रवाई के दौरान दर्जनों वाहनों को पकड़ा और लगभग एक दर्जन वाहनों को सीज किया, जिनसे करीब एक लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. परिवहन विभाग ने नहर पटरी के पास वाहन चेकिंग का अभियान चलाया, जिसमें विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वाहनों के कागजात चेक किये, जिसमें किसी का इन्श्योरेंस नहीं मिला तो किसी चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था.
सही दस्तावेज नहीं मिलने पर चेकिंग कर रहे अधिकारी ज्योति शंकर मिश्रा ने कड़ी कार्रवाई की. उन्होंने लापरवाही और गैर जिम्मेदारी का हवाला देते हुए वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में इस तरह की लापरवाही बरतने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.