उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीराम नाम की ईंटों वाला फोटो हो रहा वायरल, देवबंद के उलेमा बोले- गंदा नहीं होने देंगे नाम - देवबंदी उलेमा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासी रस्साकशी और बहस जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं जिनमें नाला निर्माण के दौरान इस्तेमाल की जा रही ईंटों पर 'श्रीराम' लिखा हुआ है.

वायरल फोटो

By

Published : Jul 5, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 11:17 PM IST

रुड़की: श्रीराम नाम की ईंटों से बन रहे एक नाले की तस्वीर इन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि ये ईंटें अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि निर्माण स्थल से लाई गयी हैं. इस तरह की फोटो वायरल होने से लोगों में नारजगी है. हिंदू और मुस्लिम संगठन दोनों ने वायरल फोटो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

हिंदू और मुस्लिम संगठनों से जताई आपत्ति

पढ़ें- BJP विधायक देशराज ने अपना सरनेम बदलने का लिया निर्णय, जानें क्या है वजह ?

विश्व हिंदू परिषद के सदस्य देवेंद्र पाल ने इन फोटो पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है जिन भट्टों पर इस तरह की ईंट बनाई जा रही है, उन पर सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. श्रीराम नाम लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है.

पढ़ें- छात्रवृति घोटाला: हाई कोर्ट ने IG संजय गुंज्याल को 11 जिलों में जांच शुरू करने के दिए आदेश

इन फोटो को लेकर देवबन्द के उलेमा इसहाक गोरा ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि सभी धर्मों का सम्मान करना हमारा फ़र्ज़ है, जो लोग इस तरह की ईंटे बना रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. श्री राम को भगवान के रूप में पूजा जाता है. हम इस नाम को कभी गंदा नहीं होने देंगे.

Last Updated : Jul 5, 2019, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details