उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की के मानकपुर गांव में 22 ग्रामीणों में डेंगू की पुष्टि, चपेट में गंगनहर इंस्पेक्टर भी

रुड़की के मानकपुर गांव (Manakpur village of Roorkee) में 22 ग्रामीणों में डेंगू की पुष्टि (Dengue confirmed in 22 villagers) हुई है. एक साथ डेंगू के इतने मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया है. विभाग ने गांव में डेंगू की रोकथाम के लिए तीन टीमें लगाई हैं. साथ ही 40 और ग्रामीणों के सैंपल भी लिये गये हैं.

Etv Bharat
रुड़की के मानकपुर गांव में 22 ग्रामीणों में डेंगू की पुष्टि

By

Published : Oct 27, 2022, 9:27 PM IST

रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव में डेंगू ने कहर बरपाया हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 58 बुखार पीड़ित ग्रामीणों के सैंपल लिये गए थे, जिसमें से 22 ग्रामीणों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं. उनका उपचार रुड़की के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

बता दें रुड़की के शंकरपुरी व ब्रह़मपुर गांव के बाद अब डेंगू ने झबरेड़ा क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों के संदिग्ध बुखार की चपेट में आने की सूचना के बाद जिले से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम को गांव भेजा गया.

टीम ने गांव का सर्वे कर 58 बुखार पीड़ित ग्रामीणों के खून के सैंपल लिये थे. इनमें 15 ग्रामीणों की प्लेटलेट्स बेहद कम आई. इन ग्रामीणों के खून की एलाइजा जांच भी कराई गई. एलाइजा जांच रिपोर्ट आने के बाद 22 ग्रामीणों में डेंगू की पुष्टि हुई है. गांव में इतनी बड़ी संख्या में डेंगू पीड़ित मरीज मिलने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव में बुखार से पीड़ित एक महिला की मौत भी हो चुकी है.

पढे़ं-डेंगू के डंक से कराहा रुड़की का गाधारोना गांव, देहरादून में कल से 100 मशीनों से चलेगा अभियान

रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल कुछ दिन से बुखार से पीड़ित थे. खून की जांच कराने पर उनमें डेंगू की पुष्टि हुई है. उनका उपचार रुड़की के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा शहर के निजी अस्पतालों में भी कई डेंगू पीड़ित मरीजों के भर्ती होने की सूचना है. सीएमओ हरिद्वार डॉ कुमार खगेंद्र सिंह ने बताया मानकपुर गांव में 22 ग्रामीणों में डेंगू की पुष्टि हुई है. गांव में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

डेंगू की रोकथाम के लिए तीन टीमें लगाई गई: मानकपुर आदमपुर गांव में डेंगू से बचाव और जागरूकता को लेकर सीएमओ हरिद्वार ने तीन टीमें लगाई हैं. सीएमओ हरिद्वार डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह ने बताया मानकपुर आदमपुर गांव में डेंगू पीड़ित मरीजों के उपचार, उनकी देखरेख, जागरूकता और कीटनाशक दवाओं की छिड़काव को लेकर तीन टीमें लगाई गई हैं. पीएचसी के सीएचओ के नेतृत्व में यह टीम काम रही हैं.

पढे़ं-रुड़की के शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर, 22 और मरीज पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 68

40 और ग्रामीणों के लिए गए सैंपल:वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 40 और ग्रामीणों के खून के नमूने लिये हैं. इनमें अधिकांश ग्रामीण उन बुखार पीड़ितों के परिजन हैं जिनमें डेंगू की पुष्टि हुई है. इनकी भी एलाइजा जांच कराई जा रही है.

डेंगू पीड़ितों की हालत खतरे से बाहर:भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया जिन ग्रामीणों में डेंगू की पुष्टि हुई है उन सभी की हालत खतरे से बाहर है. विभागीय टीम मरीजों की पल-पल की खबर ले रही है. सभी मरीज अपने घर पर हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर है. दो-चार दिन में वह स्वस्थ हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details