उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू को लेकर एक्शन में स्वास्थ्य महकमा, डॉक्टरों को किया गया अलर्ट - रुड़की सिविल अस्पताल

प्रदेश में डेंगू की दहशत से स्वास्थ्य महकमे मे हड़कंप मचा हुआ है. राजधानी देहरादून में अब तक 122 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. तो वहीं रुड़की सिविल अस्पताल प्रशासन ने भी डेंगू को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 2, 2019, 4:43 PM IST

रुड़की:बरसात शुरू होते ही डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियां दस्तक देना शुरू कर देती हैं. ऐसे में रुड़की सिविल अस्पताल प्रबंधन ने डेंगू की रोकथाम के लिए पहले से ही कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में अब डॉक्टरों की एक टीम ने घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करना शुरू कर दिया है.

बता दें कि राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 122 पहुंच चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे ने पूरे प्रदेश में डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, रुड़की के सिविल अस्पताल में भी डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.

डेंगू को लेकर रुड़की में अलर्ट

पढ़ें- राजधानी में डेंगू का बढ़ता जा रहा डंक, अबतक 34 हुए 'शिकार', सावधानी ही दे सकती है 'मात'

सीएमएस डॉ. डीके चक्रपाणी का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन अस्पताल परिसर सहित कई मोहल्लों में पानी की टंकी, कूलर, टॉयर में इकट्ठे हुए पानी की जांच कर रहा है. बहरहाल, अभी रुड़की में किसी मरीज में डेंगू के वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में रुड़की अस्पताल प्रशासन ने एहतियातन लोगों में डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए एक टीम का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details