उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा बर्फानी अस्पताल के कर्मियों ने किया प्रदर्शन, 3 महीने से नहीं मिला है वेतन - वेतन के लिए बर्फानी अस्पताल के कर्मियों का प्रदर्शन

हरिद्वार के बाबा बर्फानी अस्पताल के उपनल कर्मचारियों ने 3 महीने का वेतन ना मिलने पर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jul 13, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 3:31 PM IST

हरिद्वार:शहर के बाबा बर्फानी अस्पताल के उपनल कर्मचारियों ने 3 महीने का वेतन ना मिलने पर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि 3 महीने से उनको वेतन नहीं मिला. इसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.

प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने पहले चलती कारों को रोकने की कोशिश की. उसके बाद सीएमएस बर्फानी अस्पताल पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारियों से वार्ता की. साथ ही 3 दिन में कर्मियों को उनका वेतन देने का वादा किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म किया.

बाबा बर्फानी अस्पताल के कर्मियों ने किया प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः CBI के छापे के बाद गढ़वाल विवि के कुलपति की नियुक्ति पर भी सवाल, धर्मेंद्र प्रधान से मिलेंगे छात्र

बता दें कि बाबा बर्फानी अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. वहीं, अस्पताल प्रशासन की मानें तो 31 लोगों को वेतन देना अभी बाकी है. इसके अलावा कर्मचारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने 15 हजार रुपये प्रति महीने देने का वादा किया था, लेकिन वेतन कम दिया जा रहा है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details