लक्सर: तहसील क्षेत्र के खानपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से खाली पड़ी सैकड़ों एकड़ भूमि पर सिडकुल की स्थापना को लेकर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सरकार को प्रस्ताव दिया था. सरकार द्वारा इस प्रस्ताव पर कार्रवाई की जा रही थी. अब चैंपियन के क्षेत्र में सिडकुल बनाए जाने का प्रस्ताव जमीन पर उतरता नजर आ रहा है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में उद्योगपतियों की इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कराई थी. जिसमें आमंत्रित उद्योगपतियों ने प्रदेश में उद्योग लगाने की सहमति जताई थी. उन्होंने भूमि की मांग की थी. सरकार ने इस पर प्रत्येक जनपद से प्रस्ताव मांगे थे. जिस पर तत्कालीन खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर में सिडकुल लगाऐ जाने की बाबत प्रस्ताव दिया था. इसके बाद सरकार के निर्देश पर सिडकुल और लक्सर तहसील प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में स्थित सरकारी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया था. उसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी थी.
सरकार के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने अलग-अलग जगह स्थित सरकारी भूमि का रिकॉर्ड इकट्ठा कराया था. इसी बीच किसी ने शासन से शिकायत की थी कि खानपुर क्षेत्र एक खादर का क्षेत्र है, जिसमें सिडकुल की स्थापना नहीं हो सकती. क्योंकि यहां बरसाती पानी जमा रहता है. जिसके चलते यह भूमि उद्योग के लिए उचित नहीं है. इस पर सरकार ने आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर कमल जैन के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र का सर्वे कर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे.