लक्सर:गुर्जर समाज के युवकों ने लक्सर तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों कि मांग है कि मीर भोज प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. मामलें में प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा .
दरअसल 13 अगस्त को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को खंडित किया गया था. जिसमें पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि इस बारे में पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है.