उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर विधायक की मांग, तहसील को मिले एससी-एसटी क्षेत्र का दर्जा - Jaunsar Bawar area laksar updates

स्थानीय विधायक संजय गुप्ता ने लक्सर के जौनसार बावर क्षेत्र को एससी/एसटी क्षेत्र का दर्जा दिलाने की मांग की है. क्षेत्र में अत्यधिक बाढ़ आने से फसलें नष्ट हो जाती हैं, गांव के गांव पानी में डूब जाते हैं.

Jaunsar Bawar area laksar haridwar
जौनसार बावर क्षेत्र को एससी/एसटी क्षेत्र का दर्जा देने की मांग.

By

Published : Oct 23, 2020, 12:13 PM IST

लक्सर:स्थानीय विधायक संजय गुप्ता ने जौनसार बावर क्षेत्र की तरह पूरे लक्सर तहसील क्षेत्र को भी एससी/एसटी क्षेत्र का दर्जा दिलाने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री एवं भाजपा हाईकमान के समक्ष अपनी मांग उठाने की बात कही है. लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र को सरकार ने एससी, एसटी क्षेत्र का दर्जा दिया है, जिसके अंतर्गत वहां के सभी निवासियों को हर क्षेत्र में काफी सुविधाएं मिली हुईं हैं.

लक्सर-खानपुर ब्लॉक दोनों ही गंगा एवं सोलानी नदी का तराई क्षेत्र है. यहां अत्यधिक बाढ़ आने से फसलें नष्ट हो जाती हैं, गांव के गांव पानी में डूब जाते हैं. उन्होंने क्षेत्र की जनता की बेरोजगारी तथा फसलें नष्ट होने व बाढ़ आदि से जूझ रहे लोगों की समस्या को देखते हुए, समस्त लक्सर तहसील को एससी/एसटी दर्जा देने की मांग की है.

लक्सर विधायक की मांग.

यह भी पढ़ें-रुड़की: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजन कुट्टू के आटे को बता रहे वजह

उन्होंने कहा कि लक्सर तहसील को एससी/एसटी दर्जा मिलने से क्षेत्र की जनता को छूट के साथ सरकारी सुविधाएं प्राप्त होगी. क्षेत्र पर सरकार ज्यादा ध्यान देगी. विधायक ने कहा कि इसके लिए वे शीघ्र मुख्यमंत्री से मिलेंगे. जरूरत पड़ी तो भाजपा हाईकमान से बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details