ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में तालाब की भूमि पर बनी शराब फैक्ट्री, लाइसेंस निरस्त करने की हो रही मांग - laksar latest news,

लक्सर में तालाब की भूमि पर बनी शराब फैक्ट्री के लाइसेंस के निरस्त करने की मांग को लेकर तमाम कोशिशें की जा रही हैं. इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जा चुकी है.

demand-of-license-cancellation-of-liquor-factory-in-laksar-which-built-in-land-of-the-pond
लक्सर में तालाब की भूमि पर बनी शराब फैक्ट्री
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 7:17 PM IST

लक्सर:शुगर मिल द्वारा तालाब की भूमि पर शराब फैक्ट्री बना दी गई है. जिसके संबंध में आबकारी विभाग व तहसील प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक की जा चुकी है. शिकायत में लक्सर शुगर मिल की शराब फैक्ट्री के लाइसेंस को निरस्त करने की मांग की गई है.

लक्सर में तालाब की भूमि पर बनी शराब फैक्ट्री

बता दें लक्सर शुगर मिल द्वारा खसरा नंबर 217 में शराब फैक्ट्री चलाई जा रही है. जिसकी शिकायत काफी लंबे समय से लक्सर के प्रवीण कुमार द्वारा तहसील अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक की जा चुकी है. प्रवीण कुमार ने हरिद्वार आबकारी से भी कई बार पत्र भेजकर शुगर मिल द्वारा तालाब की भूमि पर बनाई गई फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त करने की मांग कर चुके हैं.

पढ़ें-महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह को अल्मोड़ा समेत चार जिलों की जिम्मेदारी

शिकायतकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 10 9355 दिनांक 7-10 -2020 के के माध्यम से उक्त फैक्ट्री सरकारी भूमि पर होने के कारण लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही विभाग के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है. शिकायतकर्ता ने आबकारी विभाग पर भी आरोप लगाते हुए सांठ-गांठ कर शराब फैक्ट्री का लाइसेंस देने की बात कही गई है.

पढ़ें-रुड़की में दुष्कर्म पीड़िता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज


वहीं, आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर शिव प्रसाद व्यास का कहना है कि यदि राजस्व विभाग तालाब की भूमि से शुगर मिल द्वारा बनाई गई फैक्ट्री को अतिक्रमण मुक्त कराता है तो उनके विभाग द्वारा लाइसेंस को निरस्त कर दिया जायेगा.

पढ़ें-वजीफा घोटाला: अफसरों की मिलीभगत से हड़पे 16 लाख, हरियाणा से भी कनेक्शन

हालांकि, तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गांव केहड़ा खसरा नंबर 217 में तालाब की भूमि दर्शाई गई है. जिसमें लक्सर शुगर मिल द्वारा शराब फैक्ट्री बना दी गई है, जो कि लक्सर उप जिलाधिकारी द्वारा राजस्व निरीक्षक की जांच आख्या में बताया गया है.

पढ़ें-कोरोना का डर: हरदा ने अगले 10 दिन तक कम कीं सार्वजनिक गतिविधियां

वहीं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा भी शिकायतकर्ता की शिकायती पत्र 7-10-2020 निस्तारण पत्र पर आयुक्त गढ़वाल मंडल व जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी आयुक्त को शुगर मिल द्वारा चलाई जा रही फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त किए जाने की बात कही गई है. मगर अब तक लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया है.

पढ़ें-हरिद्वार: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मामले में लक्सर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा का कहना है कि शुगर मिल द्वारा खसरा नंबर 217 पर बनाई गई शराब फैक्ट्री का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही शराब फैक्ट्री पर कार्रवाई की जाएगी.


Last Updated : Nov 30, 2020, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details