हरिद्वार: लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के बाद सरकार ने कई तरह की रियायतें दी हैं, जिससे व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. लेकिन उत्तराखंड के एकमात्र रेड जोन में आने वाले हरिद्वार जिले में अभी तक जरूरी सामानों के अलावा अन्य दुकान और व्यवसाय खोलने की अनुमति नहीं है.
बता दें, लगभग डेढ़ महीने से व्यवसायिक गतिविधि बंद होने के बाद हरिद्वार के व्यापारियों का सब्र अब टूट रहा है. व्यापारियों की मांग है कि हरिद्वार जिले को ऑरेंज जॉन में लाकर व्यापार करने की अनुमति दी जाए, क्योंकि लगातार व्यापार बंद रहने के कारण व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट हो गया है. सरकार को हरिद्वार के व्यापारियों को भी राहत देनी चाहिए.