रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में हैकर्स का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है. इंटरनेट की पहुंच बढ़ने के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी बड़ी तेजी से बढ़ रही है. शहर में हैकर्स फेसबुक पर पुलिस कर्मियों की फर्जी आईडी बनाकर व्यापारियों से पैसे की मांग कर रहे हैं. वहीं हैकरों ने रुड़की के ए.एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को भी अपना निशाना बनाया है.
फेसबुक पर धोखे का जाल बिछा रहे हैकर्स, रुपए की कर रहे मांग - SP countryside dream Kishore Singh
हैकर्स ने रुड़की ए.एसडीएम गोपाल सिंह चौहान की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके जानकारों से पैसे की डिमांड की है.
पढ़े-न्यूजीलैंड से लाया गया शिवम का शव, रुड़की में अंतिम संस्कार, 15 बार सीने पर चाकू से हुआ था वार
बता दें, हैकरों ने रुड़की ए.एसडीएम गोपाल सिंह चौहान की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके जानकारों से पैसे की डिमांड की गई है. ए.एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को पूरे मामले से अवगत करा दिया है. एसपी देहात का कहना है कि फेसबुक आईडी के स्क्रीन शॉट लिए गए हैं, अब लोगों को चिन्हित करने का काम किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.